सीएम योगी से दूरी की चर्चा
लखनऊ, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा के खराब प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पहली बार बयान दिया है।
लखनऊ में कार्य समिति की बैठक में डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा- संगठन सरकार से बड़ा था, बड़ा है और हमेशा रहेगा। मैं उपमुख्यमंत्री बाद में हूं, पहले कार्यकर्ता हूं। मेरे घर के दरवाजे सबके लिए खुले हैं।
मीटिंग के दूसरे सत्र में केशव प्रसाद पूरे तेवर के साथ बोलते नजर आए। वहीं केशव के इस बयान को योगी को संदेश देने से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में सीट कम आने के बाद सीएम योगी और केशव में दूरियां बढ़ गई हैं। वह किसी भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे।
उछल-कूद करनेवालों को दुबारा मौका नहीं मिलेगाः योगी
कार्य समिति बैठक में सीएम योगी ने कहा- अगर, सरकार को खरोंच आई तो उसका असर उन पर भी पड़ेगा।
जो लोग अभी से उछल-कूद कर रहे हैं, उन्हें दोबारा ऐसा करने का मौका नहीं मिलेगा। इसके बाद केशव ने इशारों में सरकार को यह बता दिया कि उनसे बड़ा संगठन है।
इसे भी पढ़ें