नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह और जस्टिस आर. महादेवन को जज की शपथ दिलाई। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों की संख्या पूरी हो गई।
जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट में पदस्थ होने वाले पहले न्यायाधीश हैं। वे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे।
जस्टिस सिंह का जन्म 1 मार्च 1963 को मणिपुर के इम्फाल में हुआ था। 2008 में उन्हें गुवाहाटी हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया था।
2018 में जस्टिस सिंह को गुवाहाटी हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बना दिया गया था। जस्टिस आर. महादेवन इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यरत थे।
2013 में महादेवन को मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्त किया गया। वह तमिलनाडु सरकार के लिए एडिशनल गवर्नमेंट लॉयर के रूप में काम कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सीबीआई, ईडी से जवाब मांगा