रांची, एजेंसियां। झारखंड का स्वास्थ्य विभाग राज्य चिकित्सा सेवा को दुरुस्त करने में जुटा है।
विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने निदेशक सीके शाही को निर्देश दिया है कि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य के सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक और मानव संसाधन के साथ मेडिकल उपकरणों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराया जाये।
प्रधान सचिव के निर्देश पर राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था को 3 चरणों में सुधारा जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक सीके शाही ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में जांच एवं उपचार की व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्स्क व कर्मियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी।
सभी जिलों के अस्पतालों में आईसीयू मशीन लगायी जाएगी। प्रधान सचिव अजय कुमार ने कहा कि सामान्य उपचार के लिए मरीजों को मेडिकल कालेज भेजना सही नहीं है।
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मियों की बहाली की जाएगी। इसे लेकर प्रधान सचिव ने जिले के सभी जिला सर्जन को निर्देश दिया है।
कहा गया है कि सभी अस्पतालों में स्टाफ की कमी को जितनी जल्द हो सके पूरा किया जाये।
सिविल सर्जन को जिला स्तर पर नियुक्तियां करने को कहा गया है। इसके अलावा अस्पताल में इस्तेमाल होने वाले आवश्यक उपकरण, दवाइयां और मरीजों की जांच में किसी भी तरह का बाधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। इसे लेकर युद्धस्तर पर काम करने का निर्देश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें