Chandan misra murder case:
हजारीबाग। बिहार एसटीएफ और बंगाल एसटीएफ की टीम ने चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को कोलकाता में गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम उसे लेकर हजारीबाग पहुंची। यहां बरही में उसे लेकर पुलिस रूकी है। संभवतः पुलिस का अनुमान है कि हत्याकांड के बाद वह यहां आया था और बरही में रूका था। इसके बाद बरही से गया के रास्ते उसे पटना ले जाया जायेगा। पुलिस ने आरोपी को कोलकाता के आनंदपुर से गिरफ्तार किया था। उसके साथ 7 अन्य आरोपी भी धरे गये हैं।
पटना के अस्पताल में घुस कर हुई थी हत्याः
बता दें कि चंदन मिश्रा का एक शूटर पहले ही पटना के फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार हो चुका है। गैंगवार में चंदन मिश्र की हत्या पटना के पारस अस्पताल में घुस कर की गई थी। चंदन मिश्र बक्सर रहनेवाला था और नामी गैंगस्टर था। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस ने एसटीएफ का गठन किया था।
इसे भी पढ़ें
चंदन मिश्रा हत्याकांड: बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 6 आरोपियों को दबोचा