India-Pakistan match:
दुबई, एजेंसियां। ICC ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर जुर्माना लगाया है। वहीं, ओपनर साहिबजादा फरहान को उनके गन शॉट सेलिब्रेशन के लिए चेतावनी दी गई है। सूर्या और रऊफ की 30% मैच फीस काटी गई। सूर्या को उन्हें पॉलिटिकल स्टेटमेंट न देने की हिदायत दी गई।
दरअसल, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सैनिक और पहलगाम हमले पर मारे गए लोगों के परिजनों को समर्पित की थी। इसकी शिकायत PCB ने ICC से की थी। BCCI ने 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हारिस रऊफ के 6 विमान गिराने के इशारे और साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी पूरी करने के बाद गन शॉट सेलिब्रेशन किया था।
मैच रेफरी ने सूर्या को समझायाः
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिचर्डसन ने सूर्यकुमार को समझाया कि उन्हें ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए जो राजनीतिक लगें। इससे पहले काउंसिल ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को सलाह दी कि वे ऐसी कोई टिप्पणी न करें, जो राजनीतिक मानी जा सके।