पटना। उत्तर प्रदेश में बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला इतना चर्चित हो गया है कि इसका असर दूसरे राज्यों में देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक वाकया बिहार का है, जिसकी चर्चा भी जोर पकड़ने लगी है। दरअसल, बिहार के बक्सर में एक पति ने पत्नी की पढ़ाई यह कहकर रुकवा दी कि दूसरी ज्योति मौर्या बनने की ज़रूरत नहीं है।
यह सुन पत्नी भी भड़क कर तैश में आ गयीं और सीधे पहुंच गयी पुलिस थाना। पति के खिलाफ शिकायत की अर्जी डाल दी। बस फिर क्या था, मामला चर्चा में आ गया। अब हम आपको बताते हैं पूरी कहानी। बक्सर के चौगाई के रहने वाले पिंटु सिंह ने अपनी पत्नी खुशबू की पढ़ाई पर बीते दिन सिर्फ़ इसलिए रोक लगा दी कि कहीं उसकी पत्नी भी पढ़ लिखकर ज्योति मौर्य की तरह हरकत ना कर बैठे।
उन्होंने पत्नी को स्पष्ट कह दिया कि अब पढ़ने लिखने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने साफ कर दिया कि अब उसकी पढ़ाई-लिखाई के लिए वह पैसे भी नहीं देंगे। इससे पत्नी दुखी हो गयीं। फिर नाराज होकर पुलिस के पास पहुंच गयी।
पुलिस ने मामले को समझा और फिर महिला के पति पिंटू सिंह से बात की। थाना प्रभारी ने पिंटू सिंह को समझाया बुझाया। पढ़ाई का महत्व बताया। यह भी बताया कि हर कोई एक समान नहीं होता। फिर थाना प्रभारी के कहने पर खुशबू के पति पिंटू सिंह का मन बदला और वह पत्नी की पढ़ाई जारी रखने के लिए मान गये। उन्होंने यह भी कहा कि पत्नी जितना पढ़ना चाहेगी वह पढ़ायेंगे और इसके लिए पैसे भी देते रहेंगे।
बताते चलें कि यूपी के बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य पर उनके पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी एसडीएम बन जाने के बाद उनके साथ नहीं रहना चाहती। जबकि उन्होंने शादी के बाद पत्नी को पढ़ाया लिखाया और इस मुकाम तक पहुंचाया। दोनों का मामला तलाक तक पहुंच गया है। इसके बाद से ही यह मामला पूरे देश में चर्चित हो गया है।