Murdered the farmer in public:
पटना, एजेंसियां। बिहार के गया में छोटी सी बात पर गांव के दबंगों ने एक किसान की खौफनाक हत्या कर दी। दबंगों ने पहले किसान को घर से खींचकर जमकर पिटाई की, फिर खेत की ओर ले जाकर उसके शरीर को बिजली के तार से बांध दिया। तार में करंट प्रवाहित कर किसान की दर्दनाक मौत की घटना को अंजाम दिया गया।
मृतक की पहचान गया जिले के धनगाई थाना अंतर्गत कटौतियां गांव के रहने वाले 40 वर्षीय ननकू यादव के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
क्या है मामला:
बता दें कि ननकू यादव का अपने ही जान-पहचान के दबंग व्यक्ति से बरसात के पानी के गिरने को लेकर विवाद हो गया था। ननकू यादव ने दबंग की धमकी का पलटवार किया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग ननकू यादव के घर की ओर आने लगे। दबंगों को घर की ओर आता देख ननकू यादव भूसे के घर में जाकर छिप गया। लेकिन दबंग वहां से खींचकर उसे बाहर निकाल लिया और मारपीट की।
मारपीट कर अधमरा करने के बाद भी दबंग का मन नहीं भरा, तो उन्होंने पास में ही खेत की ओर ले जाकर पहले से रखे बिजली के तार को उसके शरीर में बांध दिया और फिर तार में बिजली करंट प्रवाहित कर दी। जैसे ही बिजली करंट प्रवाहित हुई, ननकू यादव तड़पने। उस दौरान ननकू यादव जान की भीख मांगता रहा, लेकिन दबंग पर इसका कोई असर नहीं हुआ और आखिरकार उसने अपनी जान गवां दी।
करंट देकर सरेआम हत्या:
इस संबंध में मृतक के साले नंदकिशोर कुमार ने बताया कि हमारे बहनोई ननकू यादव का अपने ही गांव के दबंग ज्ञानी यादव से विवाद हुआ था। बरसात के पानी गिरने को लेकर यह विवाद हुआ था। जब ननकू यादव ने पलटकर जवाब दिया, तो इसके बाद दबंगों ने उसे घर से खींचकर मारपीट की और फिर तार से बांधकर उसमें बिजली का करंट प्रवाहित कर उसकी सरेआम हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें
Robin Kaye Murder: अमेरिकन आइडल की म्यूजिक सुपरवाइजर रॉबिन केय और उनके पति की गोली मारकर हत्या