पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक युवती ने आरोप लगाया है कि सिकंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने 3 साल तक उसके साथ रेप किया है। साथ ही युवती ने बताया है कि आरोपी सिकंदर ने करीब डेढ़ साल से उसे कमरे में बंद कर रखा था।
इसी बीच एक दिन जब आरोपी शराब के नशे में युवती के साथ मारपीट कर रहा था, तो मौका देखकर वह भाग निकली। इसके बाद उसने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती को घर से भगाकर लाया था आरोपीः
पीड़िता ने बताया कि 3 साल पहले आरोपी सिकंदर सिंह ने उसे बहला-फुसलाकर घर से भगाया। आरोपी ने कहा था वो युवती को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवायेगा। इसके बाद वह युवती को पटना ले आया और अलग से कमरा किराये पर लेकर उसके साथ रहने लगा।
इन 3 सालों में आरोपी ने कई बार युवती के साथ दुष्कर्म किया और 4 बार उसका गर्भपात भी करवाया। एक रात आरोपी शराब के नशे में युवती के साथ मारपीट कर रहा था, तभी युवती ने कमरे के बाहर निकलकर काफी शोर मचाया। पीड़िता ने मौका पाकर डायल 112 को मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने की कार्रवाईः
मामले की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाना के ASI विनय कुमार और चालक सिपाही मनीष कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सिकंदर दीघा-आशियाना रोड में मटन की दुकान चलाता है।
इसे भी पढ़ें
बिहार के इस विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए पीरिएड लीव पॉलिसी लागू