धनबाद। धनबाद की एक युवती प्यार में धोखा खाने पर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और तोड़फोड़ मचा दिया।
उसने घर में रखे कई महंगे सामान तोड़ डाले और प्रेमी के घरवालों को खूब खरी खोटी सुनाई।
धनबाद जिला के महुदा थाना क्षेत्र की ये घटना है। युवती का प्रेमी महुदा रेलवे कॉलोनी में रहता है।
गुस्साई युवती जब अपने प्रेमी के घर पहुंची तो सबसे पहले किचन में सब्बल से तोड़फोड़ भी की। युवती काफी आक्रोशित थी।
वह रह रहकर अपने प्रेमी को बुलाने की मांग कर रही थी। युवती का शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए।
उस समय घर में सिर्फ प्रेमी की माता ही थीं। तब तक किसी ने घटना की जानकारी महुदा थाने को दे दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को वहां से ले गई। इधर, प्रेमी सुधीर चौधरी के बड़े भाई ने महुदा थाने में लिखित शिकायत देकर युवती पर कार्रवाई की मांग की है। सुधीर चौधरी रेलकर्मी है और असम में कार्यरत है।
युवती ने बताया कि महुदा रेलवे कालोनी निवासी सुधीर चौधरी कई वर्षों से शादी करने का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था।
जब वह गर्भवती हो गई तो प्रेमी ने उसका गर्भपात करा दिया। जब शादी का दबाव बनाया तो उसने आश्वासन दिया कि घर बनाने के बाद शादी कर लेगा।
युवती ने आरोप लगाया कि घर बनाने के नाम पर प्रेमी ने उससे करीब 10 लाख रुपया भी ले लिया है।
युवती ने बताया कि सुधीर ने अपने मित्रों के समक्ष उसके साथ शादी भी की थी, जिसकी तस्वीर उसके पास सबूत के तौर पर है।
थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
ऐसे करें MGNREGA (मनरेगा)से जुड़ी कोई भी शिकायत, तुरंत होगी सुनवाई