मेरठ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उसे ड्रम में सीमेंट और रेत से भरकर सील कर दिया गया।
जन्मदिन के बहाने बुलाया, पहले ही रची थी साजिशः
मेरठ के रहने वाले 29 वर्षीय सौरभ राजपूत लंदन में काम करते थे। 24 फरवरी को वह अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी के जन्मदिन पर उसे सरप्राइज देने मेरठ लौटे थे। हालांकि, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि पत्नी ने पहले ही उनकी हत्या की साजिश रच ली थी। मुस्कान का प्रेमी साहिल शुक्ला (25 वर्ष) इस खौफनाक साजिश में उसका साथ दे रहा था।
मुस्कान को पुलिस ने गुरुग्राम से पकड़ाः
सौरभ और उनकी बेटी पीहू को छोड़कर मुस्कान साहिल के साथ मेरठ से भाग गई थी। सौरभ ने थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। 11 दिन बाद पुलिस ने दोनों को गुरुग्राम से ढूंढ निकाला। मुस्कान को वापस सौरभ के घर भेज दिया गया, जबकि साहिल को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। हालांकि, इसके बावजूद मुस्कान और साहिल चोरी-छिपे मिलते रहे।
पहली कोशिश रही नाकामः
24 फरवरी को सौरभ लंदन से पत्नी के जन्मदिन के लिए मेरठ लौटा। मुस्कान और साहिल ने पहले 25 फरवरी को हत्या की कोशिश की। मुस्कान ने प्रतिबंधित दवा खिलाकर सौरभ को बेहोश करने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई। इसके बाद चार मार्च को दोनों ने मिलकर सौरभ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मार डाला।
गर्दन कटने पर तोड़ा सौरभ ने दमः
एसएसपी विपिन ताडा के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सीने पर चाकू से वार करने के बावजूद सौरभ की मौत नहीं हुई थी। वह जिंदा था, लेकिन बाथरूम में गर्दन काटे जाने पर उसने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट में सौरभ के शरीर पर करीब दस बार चाकू से वार किए जाने की पुष्टि हुई है।
शव के टुकड़े कर ड्रम में किया सीलः
हत्या के बाद दोनों ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट और रेत से सील कर दिया, ताकि दुर्गंध बाहर न आ सके। शव को ठिकाने लगाने की बजाय उन्होंने उसे घर में ही छिपा दिया।
रुपयों की लालच में पकड़े गए हत्यारेः
सौरभ के बैंक खाते में करीब छह लाख रुपये थे, जिसे मुस्कान और साहिल निकालना चाहते थे। रकम नहीं निकाल पाने पर मुस्कान अपने मायके गौरीपुरा गई और मां कविता रस्तोगी से बैंक खाते से पैसे निकालने में मदद मांगी। बातचीत के दौरान मुस्कान ने अपनी मां को पूरे हत्याकांड की सच्चाई बता दी।
मां ने पुलिस को दी जानकारीः
इसके बाद कविता रस्तोगी ने ब्रह्मपुरी थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। फिर पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने ड्रम को बरामद कर शव का पोस्टमार्टम कराया, जिससे इस खौफनाक हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ।
इसे भी पढ़ें