भक्त अरघा से करेंगे जलाभिषेक
रांची। पहाड़ी मंदिर विकास समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर पूरे मंदिर को फूलों व रंग-बिरंगी लाइट से सजाया जाएगा। पहाड़ी मंदिर में सुबह तीन बजे सरकारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट खोल दिया जाएगा।
अरघा सिस्टम लगाया जाएगा। एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने बताया कि मंदिर के दाहिने ओर से बैरिकेडिंग की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एनसीसी, जिला प्रशासन और समिति के स्वयंसेवक भी जगह-जगह पर तैनात रहेंगे।
250 वॉलेंटियर तैनातः
मंदिर परिसर में 250 वॉलेंटियर तैनात किए जाएंगे। इसके साथ 50 पाहन भी सेवा देंगे। समिति की ओर से जलार्पण के लिए 2000 लोटा की व्यवस्था की गई है। एसडीओने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सोना या कोई भी महंगी वस्तु को पहनकर न आएं।
अपने बच्चों के पॉकेट में नाम, नंबर और पता लिखकर डालें। उन्होंने कहा इस वर्ष ग्लास बॉटल को बैन किया जाएगा।
भक्त अरघा से करेंगे जलाभिषेकः
पहाड़ी मंदिर में सुबह तीन बजे सरकारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट खोल दिया जाएगा। अरघा सिस्टम लगाया जाएगा।
शिव बारात का रूटः
शिव बारात इंद्रपुरी रातू रोड से निकलकर, मेट्रोगली, रातू रोड, रानी सती मंदिर, पहाड़ी मंदिर, बानो मंजिल मार्ग, गाड़ीखाना, कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, शहीद चौक से वापस होते हुए, पुस्तक पथ, ज्योति संगम, गांधी चौक, मारवाड़ी टोला, महावीर चौक, प्यादा टोली, रातू रोड होते हुए आरआर स्पोर्टिंग दुर्गा पूजा समिति के प्रांगण में शिव विवाह एवं शिव बारात के भव्य स्वागत के बाद समापन होगा।
इसे भी पढ़ें
इस दिन मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, पूजा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान