Baba Dham to Basukinath:
देवघर। देवघर जिले की बाबा नगरी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाबा धाम से बासुकीनाथ जा रही कांवरियों से भरी बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में एक एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक से टकरा गई।
एक दर्जन कांवरिये घायलः
टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही पांच कांवरियों और बस चालक की मौत हो गई। बस चालक की पहचान मोहनपुर के सुभाष तुरी के रूप में हुई है। हादसे में करीब एक दर्जन कांवरिये घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
बस का एक हिस्सा पूरी तरह टूट गयाः
डीआईजी अंबर लकड़ा ने बताया कि हादसा सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है।
इसे भी पढ़ें
Basukinath: बासुकीनाथ में कांवरिया रूट लाइन का टेंट गिरने से बड़ा हादसा, 7 श्रद्धालु घायल