पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के साथ गलत काम कर उसके भरोसे का कत्ल कर दिया। कदमकुआं इलाके में एक प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही गर्लफ्रेंड के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले में पीड़िता ने कदमकुआं थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उसने प्रेमी और उसके दोस्त पर दुराचार करने का आरोप लगाया है।
मुंबई से पटना बुलाकर दिया वारदात को अंजामः
इस मामले में लड़की ने बताया कि आरोपी प्रेमी ने उसे शादी का झांसा देकर मुंबई से पटना बुलाया था। घटना में पीड़ित लड़की कोलकाता की रहने वाली है।
इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी प्रेमी अभी फरार है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
यह है पूरा मामलाः
पीड़िता ने बताया कि वह कोलकाता की रहने वाली है और काम के सिलसिले में मुंबई में रहती है। वह 20 अक्टूबर को अपने प्रेमी के बुलाने पर पटना आई थी। युवती के प्रेमी दीपक ने शादी का झांसा देकर उसे पटना बुलाया था। जहां वह एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में अपनी सहेली के साथ रह रही थी।
पटना में उनके रहने का इंतजाम दीपक और उसके दोस्त ने ही मिलकर किया था। लेकिन युवती के पटना आने के दूसरे दिन दीपक ने अपना फोन बंद कर दिया।
दीपक का फोन बंद आने से युवती घबरा गई और उससे संपर्क साधने की कोशिश करने लगी। जब वह ऐसा करने में नाकामयाब रही, तो इस मामले में उसने दीपक के दोस्त श्रवण की मदद लेने की सोची। पीड़िता ने श्रवण से फोन पर बात की,जिसके बाद श्रवण ने पीड़िता को निजी बॉयज हॉस्टल के कमरे में मिलने बुलाया।
कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाईः
पीड़िता 27 अक्टूबर को श्रवण से मिलने हॉस्टल पहुंची, वहां श्रवण ने धोखे से उसके कोल्डड्रिंक में नशे की दवा मिला दी और उसे पिला दिया। इससे वो बेहोश हो गई। इसके बाद पीड़िता के प्रेमी दीपक और उसके दोस्त श्रवण ने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया।
आरोपी प्रेमी है फरारः
आरोपी प्रेमी घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
प्रेमी को पेड़ में बांंधा, फिर उसके सामने ही प्रेमिका के साथ किया दुष्कर्म