पेरिस, एजेंसियां। पेरिस ओलंपिक 2024 जल्द शुरू हो जाएगा। इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स ने खेल गांव में पहुंचना शुरू कर दिया है। भारत की तरफ से इस बार 117 एथलीट का दल खेल गांव पहुंचा है।
इसी में एक नाम टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले स्टार जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का भी शामिल है। नीरज को हाल में फिटनेस की समस्या से जूझना पड़ा है लेकिन इसके बावजूद पिछले एक साल में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।
ओलंपिक शुरु होने से पहले फैंस नीरज के फिटनेस के बारे बेहद चिंतित थे। इसी बीच नीरज के कोच बार्टोनिट्ज ने उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पूरी तरह से फिट है नीरज
पेरिस ओलंपिक में सभी को नीरज से गोल्ड जीतने की उम्मीद है तो वहीं उनके कोच बार्टोनिट्ज ने उनकी फिटनेस को लेकर एक न्यूज एजेंसी को दिए अपने बयान में कहा कि सब कुछ हमारी प्लानिंग के अनुसार चल रहा है।
फिलहाल नीरज को जांघ की चोट की कोई समस्या नहीं है और यह पूरी तरह से ठीक है। हम सभी को उम्मीद है कि ओलंपिक में नीरज अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलेंगे और 100 फीसदी देने की कोशिश करेंगे।
ओलंपिक में अभी कुछ दिन का समय है इसलिए हमने ट्रेनिंग का स्तर बढ़ा दिया है जिसमें नीरज थ्रोइंग का सत्र कर रहे हैं।
बता दें कि आगामी पेरिस ओलंपिक में जेवलिन थ्रो इवेंट के क्वालिफिकेशन का दौर 6 अगस्त से शुरू हो जाएगा। इसमें अभी लगभग 2 हफ्तों का समय बचा है।
इसे भी पढ़ें