रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के एलान से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा घोषणा की है। राज्य में 18 से 50 साल तक की महिलाओं के लिए शुरू की गई झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2000 करने की बात कर दी है।
हेमंत सोरेन की सरकार ने कहा है कि वह मंईयां सम्मान योजना की राशि को डबल कर देगी।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश के मुखिया ने ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के नेता कहते हैं कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है।
खुद तो ये लोग कुछ करते नहीं, जब हम महिलाओं को सम्मान देना चाहते हैं, तो हम पर आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार से कहा है कि हमारा बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये दो।
अगर ये रुपए एक साथ नहीं दे सकते, तो उसका ब्याज दो। अगर केंद्र सरकार से हमें 1.36 लाख करोड़ रुपये मिल जाए, तो हम झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 से बढ़ाकर 2000 रुपये कर देंगे।
इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जारी करेंगे मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त, 45 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ