नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) का लक्ष्य सितंबर, 2024 तक अपने कोयला आधारित बिजली संयंत्र को चालू करना है।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही कंपनी घरेलू ताप विद्युत क्षेत्र में उतर जाएगी।
अधिकारी ने कोयला आधारित क्षमता स्थापित करने की कंपनी की योजना के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि टीएचडीसीआईएल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 1,320 मेगावाट (2X660 मेगावाट) अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना (एसटीपीपी) स्थापित कर रही है।
वर्तमान में, उत्तराखंड स्थित इकाई की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता लगभग 1,587 मेगावाट है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में 1.40 करोड़ रुपये की अफीम जब्त, पिता-पुत्र गिरफ्तार