Tesla:
टेक्सास, एजेंसियां। टेस्ला ने अमेरिका में रोबोटैक्सी लॉन्च की है। ये ऑटोनॉमस टैक्सी है, जो बिना ड्राइवर के चलती है। कंपनी ने रोबोटैक्सी की एक राइड की कीमत 4.20 डॉलर यानी करीब 364 रुपए रखी है। यह सर्विस अभी कुछ इन्वेस्टर्स और कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए सिर्फ ऑस्टिन शहर में मिलेगी। टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क ने इसे 10 साल की मेहनत का फल बताया।
Tesla: टेस्ला ने मॉडल Y को अपडेट किया:
रोबोटैक्सी के लिए टेस्ला ने मॉडल Y को अपडेट किया है। कंपनी ने बिना किसी बाहरी मदद के AI चिप और सॉफ्टवेयर को बनाया। रोबोटैक्सी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सेंसर, कैमरे, रडार और लिडार जैसी हाई-टेक तकनीकों का इस्तेमाल करके सड़क पर नेविगेट करती है। फिलहाल सेफ्टी के लिए एक एम्प्लॉई रोबोटैक्सी में बैठकर नजर रखेगा।
इसे भी पढ़ें
Tesla Car: चीन में नहीं बिकेंगे टेस्ला के दो मॉडल, मस्क ने रोक लगाई