श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में LOC के पास सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए एक घायल है।
हमले में सामान ले जाने में मदद करने वाले दो पोर्टर (सिविलियन) की भी मौत हो गई। पोर्टर पहाड़ी इलाके और फ्रंट पोस्ट पर सेना का सामान पहुंचाने में मदद करते हैं।
इससे पहले गुरुवार सुबह पुलवामा में आतंकियों ने एक मजदूर पर गोलीबारी की थी, वह अस्पताल में एडमिट है।
हमले में 3 से ज्यादा आतंकी शामिल:
सेना के सूत्रों के मुताबिक, हमले में 3 से ज्यादा आतंकी शामिल हो सकते हैं। आतंकियों ने टूरिस्ट स्पॉट गुलमर्ग से 6 किमी दूर बोटा पथरी इलाके में गोलीबारी की, जब वाहन अफरावत रेंज में नागिन चौकी की ओर जा रहा था।
जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने हमला करने वाले आतंकियों को तुरंत और मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़े
जम्मू-कश्मीर: टेरिटोरियल आर्मी के जवान का आतंकियों ने किया अपहरण, सर्च ऑपरेशन जारी