श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। इसमें डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई, 5 मजदूर घायल हैं।
सभी टनल साइट पर काम कर रहे थे। गांदरबल विधानसभा से CM उमर अब्दुल्ला विधायक हैं। अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमले की कड़ी निंदा करता हूं।’ गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘ इस घिनौने हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।’
अक्टूबर में ऐसा दूसरा मामला
16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसमें खास तौर पर आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों, प्रवासी कामगारों को निशाना बनाया जाता है।
इसे भी पढ़े
जम्मू-कश्मीर: टेरिटोरियल आर्मी के जवान का आतंकियों ने किया अपहरण, सर्च ऑपरेशन जारी