करोड़ों का हुआ नुकसान
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह करीब 5 बजे टर्मिनल-1 की छत गिर गई।
इसकी चपेट में कई टैक्सियां और कारें आ गईं। 6 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
मलबे के नीचे गाड़ियों में दबे हैं लोग
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने बताया कि दबी गाड़ियों में लोगों के फंसे होने की आशंका के कारण सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
टर्मिनल-1 की छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी ढह गया है। इससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा। दमकल की तीन गाड़ियां एयरपोर्ट पर राहत-बचाव में जुटी हैं।
इसे भी पढ़ें