Bihar Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के भीतर फिर से मतभेद उभर आए हैं। विवाद की वजह इस बार सीएम और डिप्टी सीएम की कुर्सी है। VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने मांग की है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और उन्हें उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए। हालांकि, कांग्रेस ने इस पर हामी नहीं भरी है। कांग्रेस का कहना है कि सीएम और डिप्टी सीएम का फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद ही किया जाएगा।
सीट बंटवारे पर भी नहीं बनी सहमति
महागठबंधन में सीटों को लेकर भी सहमति नहीं बन पाई है। शुरू में VIP को 22 से 25 सीटें देने पर बात बनी थी, लेकिन अब यह संख्या घटकर 14 तक पहुंच गई है। सहनी पहले 40 सीटों की मांग कर चुके हैं। फिलहाल, पहले चरण में 4 सीटें और दूसरे चरण में 3 सीटें वीआईपी को देने पर बातचीत चल रही है। बावजूद इसके, सहनी डिप्टी सीएम पद को लेकर अड़े हुए हैं।
तेजस्वी यादव ने इस पर साफ कहा है कि गठबंधन में रहना है तो महागठबंधन के फैसले मानने होंगे।
तेजस्वी ने तैयार किया ‘सहनी का विकल्प’ सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के विकल्प के रूप में इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) के नेता आईपी गुप्ता को EBC चेहरा बनाने की तैयारी कर ली है।
सिमरी बख्तियारपुर सीट बनी नई वजह
मुकेश सहनी सहरसा की सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, जबकि तेजस्वी उन्हें दरभंगा की गौड़ा बौरम सीट ऑफर कर रहे हैं। सहनी इस सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या वे महागठबंधन में बने रहेंगे या नया राजनीतिक रास्ता अपनाएंगे।
इसे भी पढ़ें
Bihar Election 2025: महागठबंधन या I.N.D.I.A. किसका पलड़ा होगा भारी? विपक्ष में आज होगा फैसला