महिलाओं को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रुपये
पटना, एजेंसियां। बिहार में 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। RJD नेता तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा की। इस योजना के तहत, हर महिला को हर महीने 2500 रुपए मिलेंगे। तेजस्वी ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी वादा दोहराया।
उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि अफसरशाही हावी है और सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची। उन्होंने डीएमसीएच को बचाने और दरभंगा में एम्स खोलने की अपनी भूमिका भी बताई। तेजस्वी ने जनता से 2025 में मौका देने की अपील की।
“महिलाओं का आशीर्वाद जहां है, सुख-समृद्धि का वास वहां हैः
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि “महिलाओं का आशीर्वाद जहां है, सुख-समृद्धि का वास वहां है। इसी मंत्र पर चलते हुए बिहार की हर महिला को हम सक्षम बनाना चाहते हैं। जब महिलाओं को ताकत मिलती है, परिवार और समाज खुद मजबूत हो जाते है”।
इसे भी पढ़ें