Tejashwi Yadav:
पटना, एजेंसियां। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों लखीसराय और बांकीपुर (पटना) की मतदाता सूची में दर्ज होने के आरोपों ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में चुनाव आयोग की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र और चुनाव की पारदर्शिता से जुड़ा गंभीर मुद्दा है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि दो विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग मतदाता दस्तावेज भरे गए हैं, और BLO के हस्ताक्षर के बावजूद यह कैसे संभव है। उन्होंने इसे चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया की साख पर सवाल बताया या फिर उपमुख्यमंत्री पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया।
लालू यादव और तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तेजस्वी यादव की इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए चुनाव आयोग से पूछा है कि क्या इस मामले में विजय सिन्हा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। लालू यादव ने कहा कि यदि चुनाव आयोग ने इस मामले की गहन जांच के बाद भी पाया कि विजय सिन्हा विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता हैं, तो यह एक गंभीर अपराध होगा। उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई करने की मांग की।
इस विवाद ने बिहार की राजनीति में नई उथल-पुथल मचा दी है, जहां विपक्ष सरकार के शीर्ष नेता पर मतदाता पहचान पत्रों के दुरुपयोग के आरोप लगा रहा है। अब सबकी नजरें चुनाव आयोग की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं कि वह इस मामले में किस दिशा में कदम उठाता है।
इसे भी पढ़ें