Bihar Elections:
पटना, एजेंसिया। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD प्रमुख तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में 3 बड़े चुनावी ऐलान किए हैं। पहला- सीएम जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी दर्जा दिया जाएगा। इनकी सैलरी 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए महीने की जाएगी। दूसरा- हमारी सरकार बनने के बाद सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा।
उन्होंने तीसरे वादे के तौर पर कहा कि हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने महागठबंधन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कल बात करेंगे। उधर, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई सीटों पर RJD और कांग्रेस प्रत्याशियों के आमने-सामने से दोनों पार्टियों में दूरी बढ़ गई है। साझा घोषणा पत्र को लेकर भी सहमति नहीं बनने की खबरें हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत बुधवार को पटना पहुंचेंगे। उनकी तेजस्वी यादव से मुलाकात हो सकती है। इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘बिहार की जनता राहुल गांधी के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहती है। राहुल के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे तो हम इंडी गठबंधन की सरकार बना पाएंगे।’
उधर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि तेजस्वी का कोई विकल्प नहीं है। इस बीच,एलजेपी (आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, मुझे भी CM बनने की इच्छा है। लेकिन, अभी NDA में नीतीश ही चेहरा हैं। पार्टी के BJP में विलय पर कहा कि मैं ये नहीं कर सकता।
इसे भी पढ़ें