पूर्णिया (बिहार): बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने मंगलवार को राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें अपने पिता लालू प्रसाद जैसा ‘धैर्य’ नहीं है।
पप्पू यादव ने यह टिप्पणी तब की, जब संवाददाताओं ने तेजस्वी यादव के भाषणों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया।
तेजस्वी पूर्णिया में राजद उम्मीदवार बीमा भारती के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। पप्पू यादव ने कहा, “वह इतने अधीर क्यों हो जाते हैं?
ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें अपने पिता से धैर्य विरासत में नहीं मिला है।” उन्होंने कहा, “मैं परेशान नहीं हूं।
मैं एक पुरानी नीति कथा से प्रेरणा लेता हूं, जिसमें एक ऋषि बिच्छू के डंक से अप्रभावित रहे थे।”
पप्पू यादव ने इस सवाल को नजरअंदाज कर दिया कि क्या उन्हें लगता है कि तेजस्वी यादव ने भारती की हार को स्वीकार कर लिया है, जो हाल ही में जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुई थीं।
हालांकि, वह उनपर भाजपा की ‘बी टीम’ होने के संबंध में बार-बार लगने वाले आरोपों पर भड़क गए।
पप्पू यादव ने व्यंग्यात्मक रूप से कहा, “मैं आम आदमी हूं और राजा या राजकुमार पर टिप्पणी नहीं कर सकता।”
उन्होंने कहा, “लेकिन यह बी टीम की बात क्या है। क्या वह उन सभी वरिष्ठ राजद नेताओं पर भी यही लेबल लगाएंगे, जिन्होंने हाल ही में पार्टी छोड़ दी है?”
उन्होंने कहा कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
लखनऊ सुपरजायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया