Tejashwi Yadav:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। राहुल गांधी के साथ मिलकर तेजस्वी ने राज्य में कई रैलियां की हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेजस्वी यादव युवाओं के बीच सड़क पर डांस करते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी की बहन और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान, भांजा है अपने मामा जी की जान।” एक और वीडियो में उन्होंने कहा, “पटना मरीन ड्राइव पर मामा-भांजा फन अनलिमिटेड।”
रोहिणी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए लिखा कि बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नयी ऊर्जा के साथ बिहार आगे बढ़ेगा। वहीं तेजस्वी यादव ने खुद भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं के साथ सहजता और सरलता से संवाद किया है और जाति-धर्म से ऊपर उठकर नए बिहार का निर्माण करने का संकल्प लिया है।
इसे भी पढ़ें
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का आरोप- गुजरात के भाजपा नेता भी बिहार के वोटर बने