Tejashwi Yadav:
पटना, एजेंसियां। बिहार में सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में पटना में आयोजित मुसहर-भुइयां महारैली में खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। इसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह बिना किसी गठबंधन की सहमति के खुद को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बता रहे हैं, तो यह उनकी “विशेष अधिकार” की बात हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार और जंगलराज के बावजूद तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पद का दावा करना “बहुत हिम्मत” की बात है।
Tejashwi Yadav: अरुण भारती ने उठाया यह सवाल
अरुण भारती ने यह सवाल भी उठाया कि क्या तेजस्वी के सहयोगी दल जैसे कांग्रेस, माले, CPI और CPI-M इस बात से सहमत हैं कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होने चाहिए। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या बिहार के युवा तेजस्वी यादव में वह नेतृत्व की क्षमता देख पा रहे हैं, जो एक सशक्त नेता में होनी चाहिए।
Tejashwi Yadav: चिराग पासवान का जवाब
इस बयान के साथ-साथ चिराग पासवान ने भी अपनी बात रखी और कहा कि अगर कोई देश के युवाओं का सही प्रतिनिधित्व कर सकता है, तो वह चिराग पासवान हैं, न कि तेजस्वी यादव। बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने मुसहर-भुइयां महारैली में अपने सीएम उम्मीदवार बनने की बात की थी और कहा था कि आरजेडी की सरकार बनने पर वह बिहार के विकास के लिए काम करेंगे।
यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा कि बीजेपी ने उन्हें “हाईजैक” कर लिया है। साथ ही, मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबी और पलायन में बिहार को नंबर-1 बना दिया है।
इसे भी पढ़ें
Tejashwi Yadav attacks: तेजस्वी यादव का पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला, जातिगत जनगणना को लेकर उठाए सवाल