Tejashwi Yadav attacks:
पटना, एजेंसियां। बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना देश की जरूरत है, लेकिन प्रधानमंत्री और बीजेपी इसके विरोध में हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश की असली सामाजिक तस्वीर सामने आए।
तेजस्वी का कहना है कि अगर जातिगत आंकड़े सार्वजनिक हुए, तो बीजेपी की हिंदू-मुस्लिम आधारित राजनीति कमजोर हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि अपराधी बेलगाम हैं, मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और गृह मंत्रालय भी उनके ही अधीन है।
Tejashwi Yadav attacks: तेजस्वी ने नीतीश सरकार को क्या कहा
तेजस्वी ने नीतीश सरकार को ‘खटारा’ बताते हुए कहा कि यह सरकार अब सिर्फ प्रदूषण फैला रही है। चुनावी साल में तेजस्वी ने अपने वादों का पिटारा भी खोला, जिसमें महिलाओं को 2500 रुपये मासिक सहायता, वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणाएं शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें