Tejashwi Yadav:
पटना, एजेंसियां। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकले हैं। इस यात्रा का सबसे चर्चित पड़ाव बुधवार को मोकामा रहा, जहां तेजस्वी यादव ने अनोखे अंदाज में घोड़े पर सवार होकर प्रवेश किया। मोकामा को बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का गढ़ माना जाता है। यहां घोड़े की सवारी कर तेजस्वी ने उन्हें सीधी चुनौती दी।
Tejashwi Yadav: यात्रा की शुरुआत और रैलियां
यह यात्रा 16 सितंबर से शुरू हुई है। पहले दिन पटना, नालंदा और जहानाबाद में ताबड़तोड़ 5 रैलियां कीं। नालंदा (सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला) में उन्होंने उन्हें हराने का संकल्प दोहराया। जनता के बीच नारा गूंजा “2005 से 2025, बहुत हुआ नीतीश”।
Tejashwi Yadav: घोड़े पर चढ़े तेजस्वी
बख्तियारपुर से बेगूसराय जाते समय तेजस्वी अपने रथ से उतरे और घोड़े पर चढ़ गए। सड़क किनारे उमड़ी भीड़ से आशीर्वाद लिया। समर्थकों का भारी हुजूम उनके पीछे नजर आया। उनके इस अनोखे अंदाज ने लोगों का ध्यान खूब खींचा।
Tejashwi Yadav: चिराग पासवान पर टिप्पणी
तेजस्वी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर भी हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणी की। उन्होंने कहा “चिराग को अगर सीएम बनना है तो खुलकर कहें। लेकिन मुझे उनकी शादी की ज्यादा चिंता है। मैं उनसे छोटा हूं, फिर भी दो बच्चों का पिता हूं। राजनीतिक मतभेद अलग, लेकिन मैं उन्हें बड़ा भाई मानता हूं और उनकी बारात में शामिल होना चाहता हूं।
इसे भी पढ़ें
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने बीच सड़क पर किया जबरदस्त डांस, बहन रोहिणी आचार्य ने शेयर किया VIDEO