पटना, एजेंसियां। महिला दिवस के मौके पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘बेटी योजना‘ का ऐलान किया। यह योजना राज्य में जन्म लेने वाली हर बेटी को शुरुआती सुविधाएं देने का वादा करती है, ताकि वे शिक्षा प्राप्त कर सकें और रोजगार के अवसर पा सकें।
तेजस्वी ने कहा कि बेटियां बिहार के उज्जवल भविष्य की कुंजी हैं। इसके अलावा, उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा का वादा किया और NDA सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील की।
इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू कार्यालय में मनाया महिला दिवस