Tejashwi Yadav:
पटना, एजेंसियां। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इलेक्शन कमीशन और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग अचानक से कहा रहा है कि जो वोटर लिस्ट बनी थी, उसे साइड कर दिया गया है। अब नई लिस्ट बनाई जाएगी। सवाल उठता है कि चुनाव से ठीक पहले आप वोटर लिस्ट क्यों बना रहे हैं। ये लोग चुनाव से पहले मतदाताओं की छंटनी करके सत्ता पक्ष को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। क्या इतने कम दिनों में बिहार के सभी लोगों की वोटर लिस्ट बनेगी।
Tejashwi Yadav: एक महीने में कैसे बनेगी वोटर लिस्ट:
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि नई वोटर्स लिस्ट केवल बिहार में बनाई जा रही है। पिछली बार हुआ था तो 2 साल लगे थे तो क्या ये अभी 1 महीने में बन जाएगी।
उन्होंने आगे कहा- नीतीश जी डरे हुए हैं, इसलिए वो दिल्ली जाते हैं और चाहते हैं कि गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से हट जाए। गरीबों के अधिकार को NDA छीनना चाहती है।
इसे भी पढ़ें
Tejashwi Yadav attacks: तेजस्वी यादव का पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला, जातिगत जनगणना को लेकर उठाए सवाल