Tejashwi Yadav:
पटना, एजेंसियां। मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी और उनके दो देवर दिलीप कुमार व मनोज कुमार को दो-दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। यह कार्रवाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मामले को उजागर किए जाने के बाद की गई है। आयोग ने तीनों को 16 अगस्त शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा है, अन्यथा आगे की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इन तीनों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 94 मुजफ्फरपुर की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की ओर से स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि मुजफ्फरपुर की मेयर और उनके दो देवरों के नाम दो-दो मतदाता सूची में हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठता है।
तेजस्वी ने इस मुद्दे को उठाते हुए एसआईआर (Special Summary Revision) प्रक्रिया को नाकाम बताया और बीजेपी व चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उनके आरोपों के बाद ही चुनाव आयोग हरकत में आया और संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया।
बिहार में दो EPIC कार्ड रखने के कई मामले सामने आए
तेजस्वी यादव के मुताबिक, यह पहला मामला नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास भी दो-दो वोटर आईडी कार्ड हैं। अब मेयर निर्मला देवी का नाम सामने आने के बाद पूरे राज्य में इस तरह के मामलों की जांच शुरू हो गई है। आयोग ने साफ किया है कि दो EPIC रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यह मामला अब चुनावी शुचिता और पारदर्शिता को लेकर राज्य में एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का आरोप- गुजरात के भाजपा नेता भी बिहार के वोटर बने