Tejashwi Yadav:
पटना, एजेंसियां। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक बार फिर खुशियों की बहार आई है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार सुबह दूसरी बार पिता बने हैं। इस बार उनके घर बेटा आया है।
Tejashwi Yadav: तेजस्वी का सोशल मीडिया पोस्टः
तेजस्वी यादव ने खुद इस खुशी की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, “सुप्रभात। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान।”
Tejashwi Yadav: पहली बार तेजस्वी कब बने पिताः
पहली बार तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री ने मार्च 2023 में पैरेंट्स बनने का सुख प्राप्त किया था, जब उनके घर बेटी ने जन्म लिया था। अब परिवार में बेटे के आगमन से खुशी दोगुनी हो गई है।
Tejashwi Yadav: तेजस्वी की बहन मीसा ने दी बधाईः
लालू की बेटी और तेजस्वी की बहन भारती ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें बधाई दी और लिखा, “हमारे परिवार में नवजात शिशु के आगमन पर तेजस्वी एवं राजश्री को बहुत-बहुत बधाई! ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दे।”
वहीं, लालू परिवार के समर्थकों और शुभचिंतकों के बीच यह खबर खुशी की लहर बनकर दौड़ गई है। लोग लालू परिवार केो खूब बधाई दे रहें। साथ ही बच्चे पर खूब आशीर्वाद और प्यार लूटी रहें है।
इसे भी पढ़े
Lalu Yadav: लालू यादव की सेहत में सुधार, डॉक्टरों ने दी ये जानकारी