पटना, एजेंसियां। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक रेप होते हैं। बीजेपी को एक बंद वहां भी बुलाना चाहिये।
दरअसल तेजस्वी बीजेपी के पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के ‘बंगाल बंद‘ के आह्वान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्विट करते हुए आरजेडी नेता ने कहा, “उत्तर प्रदेश में कब करेंगे? उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रेप होते हैं। बिहार में इतने रेप हो रहे हैं। यहां तो ये सत्ता में बैठे हैं यहां बीजेपी क्या कर रही है? इन लोगों के कथनी और करनी में फर्क है।”
नड्डा के बयान पर किया पलटवार
यादव ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के ‘ममता बनर्जी ने निर्ममता की हदों को पार कर दिया है’ वाले बयान पर कहा, “बालिका गृह में क्या हुआ था? बिहार के बालिका गृह में कौन सी हदें पार हुई थी कि छोटी छोटी अनाथ बच्चियों के साथ शोषण हो रहा था। शासन में कौन था, बीजेपी के लोग थे। उन्हें अपना इतिहास जानना चाहिए।”
इसे भी पढ़ें
योजनाबद्ध तरीके से आरक्षण समाप्त कर रही है मोदी सरकार : तेजस्वी यादव