पटना, एजेंसियां। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब तक अपने पैर और कमर के दर्द से जूझ रहे हैं।
हालांकि, उनके चुनाव प्रचार में कमी नहीं आई है। वे ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में प्रतिदिन 5-6 चुनावी सभाओं से उन्होंने शुरुआत की और ये सभाएं हर दिन सात तक पहुंच गईं, लेकिन अब तेजस्वी 11 मई यानी आज 10 सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
तेजस्वी दरभंगा में तीन, बेगूसराय में दो, मुंगेर में एक, लखीसराय में एक और वैशाली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इससे पहले उन्होंने समस्तीपुर में भी दो सभाएं की, जहां उन्होंने लोगों को चुनावी तंज और अपने कमर दर्द की बात कहकर लुभाया।
तेजस्वी ने कहा कि मुझे डॉक्टर ने बेड रेस्ट करने के लिए बोला था। मेरी हड्डी में चोट है। मैं बेल्ट लगाकर और सुई लेकर आ रहा हूं।
3 हफ्ते में चुनाव खत्म हो जाएगा। मैंने डॉक्टर से कहा कि जब तक मैं मोदी जी को हटा नहीं देता, मैं बेड रेस्ट नहीं लूंगा।
तेजस्वी को बेड रेस्ट की जरूरत नहीं है पीएम मोदी को बेड रेस्ट की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें