पटना, एजेंसियां। राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी एक साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
प्रचार में लगे दोनों नेताओं ने जब हेलीकॉप्टर में बैठकर मछली खायी थी तो ये मुद्दा बन गया था।
एनडीए नेताओं ने मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव को लोगों को दिखाकर मछली खाने के मुद्दे पर घेरा था।
वहीं अब महागठबंधन के दोनों नेताओं का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मुकेश सहनी तेजस्वी यादव को सरप्राइज दे रहे हैं और 200 जनसभा पूरा करने की खुशी में उनसे केक कटवा रहे हैं।
तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी एकसाथ हेलीकॉप्टर में बैठकर चुनावी जनसभाओं में शामिल हो रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने अब 200 चुनावी जनसभा का आंकड़ा पार कर लिया है। इस चुनाव में सबसे अधिक जनसभा करने का रिकॉर्ड तेजस्वी ने अपने नाम किया है।
वहीं इस खुशी में वीआइपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने उन्हें सरप्राइज दिया और हेलीकॉप्टर में ही केक कटवाया।
वहीं तेजस्वी यादव ने जब मुकेश सहनी से पूछा कि ये आइडिया आपको कहां से आया तो मुकेश सहनी ने कहा कि कुछ लोगों को मिर्ची लगवाना था।
आपके और हमारे दोस्ती और भाईचारे से कुछ लोगों को मिर्ची जो लगती है।
इसे भी पढ़ें
बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला, एक महिला की मौत, कई घायल