पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी आज से झारखंड दौरे पर रहेंगे।
इस तीन दिवसीय दौरे के क्रम में वे पलामू एवं गढ़वा जायेंगे। इस दौरान वे दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
वे अपने संबोधन में पलामू संसदीय सीट से राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के लिए वोट मांगेंगे।
तेजस्वी यादव 8 मई को पलामू जिला के छतरपुर विधान सभा और गढ़वा जिला के भवनाथपुर विधान सभा में सभा को संबोधित करेंगे।
आज, तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा भवनाथपुर हाई स्कूल और छतरपुर हाई स्कूल के मैदान में होगी।
इस दौरान झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री मिथिलेश ठाकुर तेजस्वी यादव के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे।
9 और 10 मई को भी करेंगे सभा
कल, 9 मई को चैनपुर हरिनामाड हाई स्कूल मैदान और विश्रामपुर उतारी रोड मैदान में सभा करेंगे और 10 मई को हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान और गढ़वा रंका हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा करंगे।
इसे भी पढ़ें