Tej Pratap Yadav:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और RJD विधायक मुकेश रोशन पर निशाना साधा। तेजप्रताप ने विकास कार्यों में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रोशन को ‘निकम्मा’ बताया।
तेजप्रताप का आरोप
तेजप्रताप यादव ने महुआ बाजार में पैदल चलकर स्थानीय विकास कार्यों का जायजा लिया और कंक्रीट की खराब सड़कों को जनता के सामने पेश किया। उन्होंने कहा कि महुआ मुख्य मार्ग की सड़कों का काम नहीं हुआ और विधायक फंड का गलत उपयोग केवल अपने रिश्तेदारों को किया गया। तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि यदि जांच बैठाई जाए तो कई लोग पकड़े जाएंगे। इससे पहले वे RJD के नेता तेजस्वी यादव पर भी हमले कर चुके हैं।
महुआ से चुनाव लड़ने की संभावना
महुआ सीट को लेकर लंबे समय से चर्चा है कि तेजप्रताप यादव यहां से चुनाव लड़ सकते हैं। वे वर्तमान में समस्तीपुर की हसनपुर सीट से विधायक हैं। इससे पहले उन्होंने महुआ सीट से भी चुनाव लड़ा था। तेजप्रताप के महुआ आगमन और स्थानीय विधायक पर आरोप इस सीट पर RJD के लिए मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
चुनावी माहौल और रणनीति
तेजप्रताप यादव ने महुआ में कई मंदिरों में माथा टेककर आशीर्वाद लिया और जनता से संवाद किया। उनका यह दौरा और विधायक पर आरोप स्थानीय और राजनीतिक माहौल को गर्म कर सकता है। ऐसे में आने वाले चुनाव में RJD की चुनौतियां और बढ़ने की संभावना है।तेजप्रताप का हमला और महुआ सीट पर सक्रियता यह संकेत देती है कि इस विधानसभा चुनाव में RJD और जनशक्ति जनता दल के बीच प्रतिद्वंद्विता और भी तीव्र हो सकती है, खासकर जब तेजप्रताप यादव ने स्थानीय मुद्दों और भ्रष्टाचार पर जोर दिया है।
इसे भी पढ़ें
Land for Job Scam : तेजप्रताप यादव पहुंचे ED दफ्तर, पहली बार उनसे होगी पूछताछ