Political turmoil continues:
पटना, एजेंसियां। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच आरजेडी के वरिष्ठ नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के एक बयान ने पार्टी में हलचल मचा दी है। तेज प्रताप ने ऐलान किया है कि वे 2025 में महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, जिससे आरजेडी के भीतर ही एक तरह का असमंजस और तनाव पैदा हो गया है। महुआ सीट वर्तमान में आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन के पास है, और यह सीट पार्टी के खाते में आती है। तेज प्रताप पहले भी 2015 में इसी सीट से आरजेडी प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल कर चुके हैं।
“कितनी पार्टी बनती है”
जब रविवार (27 जुलाई) को मीडिया ने इस पर तेजस्वी यादव से सवाल किया कि उनके भाई तेज प्रताप निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं, तो तेजस्वी ने केवल इतना कहा, “कितनी पार्टी बनती है…” और बिना ज्यादा प्रतिक्रिया दिए वहां से निकल गए। तेजस्वी की यह प्रतिक्रिया अब राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है और इससे साफ है कि दोनों भाइयों के बीच राजनीतिक मतभेद गहराते जा रहे हैं।
तेज प्रताप कई मौकों पर यह कहते है
हालांकि, तेज प्रताप कई मौकों पर यह कहते रहे हैं कि वे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, लेकिन अब उनका रुख पार्टी से अलग नजर आ रहा है। वे लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं और संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रियता बढ़ा रहे हैं। रविवार को उन्होंने मुजफ्फरपुर के बोचहां क्षेत्र में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए बदलाव और सामाजिक न्याय की बात की। तेज प्रताप के इस कदम से जहां आरजेडी के लिए रणनीतिक चुनौती खड़ी हो गई है, वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी नेतृत्व इस सियासी उलझन को कैसे सुलझाता है।
इसे भी पढ़ें
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने परिवार और RJD को X पर किया अनफॉलो, बिहार में राजनीतिक हलचल