Bihar Election 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राघोपुर विधानसभा क्षेत्र सुर्खियों में है। यह सीट पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की है, लेकिन इन दिनों उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव यहां खास ध्यान दे रहे हैं।
बाढ़ पीड़ित तेज प्रताप यादव के आवास पहुंचे
शुक्रवार रात राघोपुर से आए कुछ बाढ़ पीड़ित तेज प्रताप यादव के आवास पहुंचे। जानकारी मिलते ही तेज प्रताप खुद बाहर आए और पीड़ितों को अंदर ले जाकर खाना, पानी और रहने की व्यवस्था कराई। साथ ही आर्थिक सहायता भी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा “गरीब और जरूरतमंद की सेवा ही सच्चे भगवान की सेवा है।”
तेज प्रताप लोगों को खाना परोसते दिखे
वीडियो में तेज प्रताप लोगों को खाना परोसते दिखे। इसे उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी शेयर किया। राजनीतिक हलकों में इसे लेकर चर्चा है कि तेज प्रताप अपने छोटे भाई के विधानसभा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। दो दिन पहले भी तेज प्रताप यादव राघोपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटते दिखे थे। इस दौरान वे प्रभावित परिवारों के घर पहुंचे और वहीं बैठकर बातचीत की। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि तेज प्रताप यादव लगातार राघोपुर पर फोकस कर रहे हैं, जिससे सियासी संदेश साफ है कि वे चुनावी माहौल में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें
Bihar assembly elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही EOU ने 432 आपत्तिजनक पोस्ट चिह्नित किए