Bihar Election 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आज महुआ विधानसभा क्षेत्र में एक खास नजारा देखने को मिला। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने अपने नामांकन के लिए दादी की तस्वीर अपने साथ लेकर घर से निकले। यह कदम उनके लिए केवल राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि पारिवारिक विरासत और भावनाओं को जोड़ने का प्रतीक भी माना जा रहा है।
जनशक्ति जनता दल
तेजप्रताप यादव आज महुआ से अपने पर्चे दाखिल करेंगे। जनशक्ति जनता दल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी कर इसकी आधिकारिक घोषणा की। वीडियो में बताया गया कि तेजप्रताप यादव 16 अक्टूबर को महुआ विधानसभा-126 से नामांकन करेंगे और जनता से इस अवसर पर बड़ी संख्या में आने की अपील की गई है। यह पहला मौका है जब तेजप्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरते हुए खुद अपनी राजनीतिक बागडोर संभाली है।
तेजप्रताप यादव ने कहा
नामांकन से पहले पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा, “मुझे किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, केवल महुआ की जनता से मतलब है। चुनाव का माहौल है, नेता जनता के बीच जाते हैं। मुझे फालतू लोगों से कोई मतलब नहीं, मुझे सिर्फ महुआ की जनता से मतलब है।” उनका यह बयान राजनीतिक दलों और सोशल मीडिया पर छाए सवालों का सीधा जवाब माना जा रहा है।
विशेष रूप से, उन्होंने अपनी नई पार्टी के तहत चुनावी मैदान में उतरते हुए स्पष्ट किया कि उनका फोकस केवल जनता पर है, न कि परिवार या अन्य राजनीतिक हस्तियों पर। तेजप्रताप यादव का यह कदम भावनात्मक और राजनीतिक रूप से दोनों ही दृष्टियों से चर्चा का विषय बन गया है।इस तरह, महुआ विधानसभा से तेजप्रताप यादव का नामांकन चुनावी माहौल में नए रंग और पारिवारिक प्रतीकों के साथ एक अलग अंदाज लेकर आया है।
इसे भी पढ़ें
Land for Job Scam : तेजप्रताप यादव पहुंचे ED दफ्तर, पहली बार उनसे होगी पूछताछ