Tej Pratap Yadav:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। महुआ सीट पर एनडीए के चिराग पासवान का कब्जा और उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी आरजेडी के प्रभाव को कमजोर करने वाली प्रमुख वजह बनी। उपेंद्र कुशवाहा अपने बेटे को महुआ से उम्मीदवार बनवाने के लिए पार्टी नेतृत्व से बातचीत कर रहे हैं।
तेज प्रताप मोहिउद्दीन नगर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं
राजद के पूर्व मंत्री तेज प्रताप अब समस्तीपुर जिले की मोहिउद्दीन नगर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। यह सीट फिलहाल बीजेपी के पास है, जहां राजेश कुमार सिंह विधायक हैं। मोहिउद्दीन नगर का जातीय समीकरण यादव मतदाताओं के पक्ष में है, लेकिन बीजेपी का संगठन मजबूत है और यादव वोटों का बंटवारा भी चुनौती बन सकता है।
राजद रणनीतिकारों का मानना है कि तेज प्रताप की लोकप्रियता और यादव वोट बैंक उन्हें नई सीट पर भी मजबूती दे सकता है। महुआ से मोहिउद्दीन नगर तक तेज प्रताप का यह कदम बिहार चुनाव की सबसे बड़ी राजनीतिक हलचल माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें