Tej Pratap Yadav:
पटना, एजेंसियां। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने सोमवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनके निजी जीवन में किसी को दखल देने का अधिकार नहीं है और वे किसी से डरने वाले नहीं हैं। तेज प्रताप हाल ही में अपनी कथित दूसरी शादी को लेकर विवादों में रहे, जिसके बाद उनके पिता और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस निर्णय की घोषणा लालू यादव ने सोशल मीडिया पर की थी।
Tej Pratap Yadav:ANI को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप ने कहा
ANI को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें संगठन, पार्टी और परिवार – तीनों से बेदखल किया गया है, जो पूरी तरह अन्याय है। उन्होंने दावा किया कि कुछ लोगों ने उनके शांत स्वभाव का गलत फायदा उठाकर उन्हें साजिश के तहत बाहर किया है। तेज प्रताप ने भाई तेजस्वी यादव के प्रति कोई कटुता नहीं दिखाई और कहा कि उन्हें उनका आशीर्वाद है कि वे बिहार के मुख्यमंत्री बनें। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे अपनी राजनीतिक यात्रा जारी रखेंगे और जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने नई पार्टी बनाने की बात से इनकार किया लेकिन चुनाव लड़ने और चुनौती का सामना करने की बात कही।
Tej Pratap Yadav:तेज प्रताप ने कहा
तेज प्रताप ने यह भी कहा कि वे इस वक्त खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उनकी जान को खतरा है, इसलिए उन्होंने सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग इस समय उनका साथ दे रहे हैं, वे उनके लिए भगवान समान हैं। तेज प्रताप के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है और आने वाले समय में उनके अगले कदमों पर सबकी नजर टिकी है।
इसे भी पढ़ें