Tej Pratap:
पटना, एजेंसियां। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है। इसके बाद तेज प्रताप यादव की राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करते दिख रहे हैं। इस बातचीत ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और सवाल उठ रहे हैं कि क्या तेज प्रताप इस बार सपा की साइकिल पर चुनाव लड़ेंगे।
Tej Pratap:तेज प्रताप यादव जा रहे सपा की ओर
लालू परिवार से कट जाने के बाद तेज प्रताप यादव एकाकी नजर आ रहे हैं। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनसे फोन पर बातचीत कर राजनीतिक सहयोग का इशारा दिया है। बातचीत में अखिलेश यादव ने तेज प्रताप से पूछा कि वे कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं। तेज प्रताप ने जवाब दिया कि चुनाव लड़ने से पहले वे लखनऊ जाकर उनसे मिलना चाहेंगे। यह बातचीत तेज प्रताप के सियासी भविष्य को लेकर नई उम्मीद जगाती है।
Tej Pratap:राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, तेज प्रताप के लिए आरजेडी से टिकट पाना मुश्किल है, इसलिए सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना मजबूत होती दिख रही है। यह भी माना जा रहा है कि बिहार में इंडिया गठबंधन के तहत दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग हो सकती है, जिससे तेज प्रताप को सपा का सहारा मिल सकता है। राजनीतिक माहौल में यह भी चर्चा है कि लालू यादव और अखिलेश यादव के पारिवारिक और राजनीतिक रिश्ते इस सहयोग के पीछे की वजह हो सकते हैं। लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी यादव की शादी अखिलेश यादव के परिवार से हुई है, जिससे दोनों दलों के बीच गठबंधन और घनिष्ठ हो गया है।
सपा बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए भी कोशिश कर रही है और तेज प्रताप यादव के साथ गठजोड़ से उनकी स्थिति और मजबूत हो सकती है। अब देखने वाली बात यह है कि आगामी चुनावों में तेज प्रताप यादव किस पार्टी के झंडे तले चुनाव लड़ेंगे और बिहार की राजनीति में इस गठबंधन का कितना असर होगा।
इसे भी पढ़े
Lalu Yadav: लालू यादव 13वीं बार बने निर्विरोध RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष