Elon Musk:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) एक बार फिर ठप पड़ गया है। भारत सहित कई देशों में यूजर्स प्लेटफॉर्म में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि जो यूजर्स पहले से लॉग्ड इन हैं, वे अब भी इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं।
यह समस्या 15 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे से देखी जा रही है। ऑनलाइन आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी X के डाउन होने की पुष्टि की है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, अब तक 63 यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई है। इनमें से 76% यूजर्स को लॉगिन करने में दिक्कत हो रही है, जबकि 24% को वेबसाइट एक्सेस करने में परेशानी आ रही है।
अमेरिका में भी एक्स का सर्वर डाउन
इससे पहले दो दिन पहले अमेरिका में भी एक्स का सर्वर डाउन हो गया था। ऐसे में लगातार दो बार की खराबी से यूजर्स में नाराजगी देखने को मिल रही है। अभी तक कंपनी की ओर से इस तकनीकी समस्या पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। X का डाउन होना खास तौर पर उन लोगों के लिए समस्या बन गया है जो इसे प्रोफेशनल या रियल टाइम जानकारी के लिए इस्तेमाल करते हैं।
इसे भी पढ़ें
Elon Musk:एलन मस्क ने फिर दी ट्रंप को धमकी, अमेरिका में मच गया हड़कंप