Sunday, October 19, 2025

TECH: होली में रंगों से ऐसे बचायें अपने जरूरी गैजेट्स

- Advertisement -

नई दिल्ली। लोग होली के रंगोत्सव का आनंद उठाने के लिए खूब वीडियो और फोटो खींचते हैं। लेकिन कई बार जरा सी लापरवाही की वजह से फोन में पानी या रंग भर जाता है। जिससे फोन खराब हो सकता है।

होली पर अपनी स्किन और बालों की देखभाल के साथ अपने स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स को रंगों और पानी से सुरक्षित और दूर रखने की भी जरूरत होती है।

साथ ही कहीं किसी के घर कार से मिलने जा रहे हैं तो रंगों से अपनी कार को बचाने की भी जरूरत भी होती है।

आजकल कुछ स्मार्टफोन पहले से ही प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। टेक्नोलॉजी की भाषा में इसे IP(Ingress Protection) रेटिंग कहा जाता है। जैसै- IP65, इस तरह से दो नंबर होते हैं।

पहला नंबर सॉलिड यानी डस्ट पार्टिकल के लिए होता है।

जबकि दूसरा नंबर लिक्विड यानी पानी को दर्शाता है। अगर आपके स्मार्टफोन की IP रेंटिग कम है तो होली मनाते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।

स्मार्टफोन को रंग या पानी से बचाने के लिए प्लास्टिक जिपलॉक बैग सबसे अच्छा तरीका है। प्लास्टिक जिपलॉक बैग बेहद हल्के और पोर्टेबल होते हैं, इसमें स्मार्टफोन रखकर आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।

इसमें स्मार्टफोन जेब या हाथ में रहने पर भी पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। भले ही कोई आप पर पानी फेंक दे। इसके अलावा प्लास्टिक जिपलॉक बैग बहुत सस्ते होते हैं, जो आसानी से बाजार में मिल जाएंगे।

होली मनाने से पहले अपने स्मार्टफोन को अच्छे से लैमिनेटेड कराना ना भूलें। जिसके बाद लैमिनेटेड स्मार्टफोन पर ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर क्रीम लगा दें।

इससे रंग के दाग से बचाने में मदद मिल सकती है। लैमिनेटेड करवाने का अगर आपके पास समय नहीं है तो आप घर पर ही इस्तेमाल होने वाले नॉर्मल टेप को मोबाइल फोन के सभी ओपन पॉइंट्स पर लगा सकते हैं। जिससे पानी या रंग स्मार्टफोन के अंदर ना जाए।

अगर होली मना रहे हैं और बीच में किसी की कॉल आ जाए तो फिर क्या करेंगे। ऐसी स्थितियों से बचने के लिए अपने स्मार्टफोन पर वॉटरप्रूफ केस लगवा सकते हैं।

इससे आपको रंगे हाथों से फोटो खींचने और कॉल करने या रिसीव करने में भी मदद मिलेगी

होली में गुब्बारे आसानी से मिल जाएंगे। गुब्बारे को कुछ ही मिनटों में अपने फोन के लिए वॉटरप्रूफ केस बना सकते हैं। इसके साथ ही आप सर्जिकल ग्लव्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह आसानी से किसी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएंगे।

इसके अलावा अगर आप चश्मा पहनते हैं तो होली पर इसे बचाना भी जरूरी है। वैसे भी चश्मा पहनकर होली खेलने से आंखों को रंगों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।

लेकिन जो लोग पावर वाला चश्मा पहनते हैं, उनके लिए होली में चश्मे को बचाना और उस पर पड़े रंगों को छुड़ाना किसी चुनौती से कम नहीं होता है।
इसके लिए कुछ टिप्स हैः

• चश्मे से रंग को साफ करने के लिए लेंस को गुनगुने पानी से साफ करें।
• साफ करने के बाद थोड़ा सा ग्लास क्लीनर लगाएं। ये बाजार में मिल जाएगा। किसी फाइबर क्लॉथ से चश्मे को अच्छे से साफ करें।
• ध्यान रहे कि लेंस को कभी साबुन से नहीं साफ करना चाहिए।
• अगर आपकी आंखों की रोशनी ठीक है तो नॉर्मल सनग्लासेज या डिस्पोजेबल ग्लासेज भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब बात करेंगे कि होली पर कहीं जाते हैं तो कार चलाने के दौरान क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

होली के दौरान अगर कार से कहीं जाना हो, तो पहले उसकी बॉडी पर कार वैक्स या टेफ्लॉन पॉलिश की कोटिंग जरूर लगाएं। यह आपकी कार के पेंट की सुरक्षा करेगा, भले ही उस पर किसी भी रंग के दाग लग जाएं।

साथ ही कार की बॉडी पर टेफ्लॉन कोटिंग लगाने से जंग और धूप से होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकेगा।

कार के वाइपर होली के समय भी बहुत काम दे सकता है। इससे कार की विंडशील्ड पर लगे रंग को छुड़ाने में आसानी रहेगी। जिससे कार चलाते हुए ड्राइवर के लिए विजिबिलिटी अच्छी रहेगी

होली के समय ड्राइविंग करते समय कार के शीशे बंद करना बेहद जरूरी है। इससे रंग या पानी कार के भीतर प्रवेश नहीं करेगा। इससे कार का इंटीरियर धूल और रंग से सुरक्षित रहेगा।

शीशे बंद करने से बाहरी शोर से भी बच सकते हैं।

आगे भी पढ़ें

आज पंड्या की मुंबई का गुजरात को चैलेंज, पहली बार कप्तानी करेंगे गिल

WhatsApp Group Join Now

Hot this week

Important Events: 14 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं [Important events of July 14]

Important Events: 1223 – फिलिप द्वितीय की मृत्यु के...

Pollution rises ahead of Diwali: दिवाली से पहले बढ़ा प्रदूषण, फेफड़ों की सुरक्षा के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

Pollution rises ahead of Diwali: नई दिल्ली, एजेंसियां। दिवाली आने से पहले ही दिल्ली, मुंबई और NCR के शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक...

Festive season: फेस्टिव सीजन में ओवरईटिंग से बचें, अपनाएं ये आसान टिप्स

Festive season: नई दिल्ली, एजेंसियां। फेस्टिव सीजन का मतलब होता है खुशियों, मिठाइयों और खाने-पीने का आनंद। दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे...

Gas and Heart Attack: गैस और हार्ट अटैक: जानें फर्क, लक्षण, राहत के तरीके और बचाव के उपाय

Gas and Heart Attack: नई दिल्ली, एजेंसियां। सीने में अचानक दर्द महसूस होना अक्सर कंफ्यूजन पैदा कर देता है कि यह गैस की समस्या है...

JMM 6 seats 2025 Elections: JMM ने तोड़ा महागठबंधन से नाता, 6 सीटों पर उतारेगा उम्मीदवार

JMM 6 seats 2025 Elections: पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहेगा। पार्टी ने गठबंधन...

Important events: 19 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

Important events: 1630 – बोस्टन में पहली बार आम अदालत का आयोजन किया गया।1689 - रायगढ़ किले में संभाजी की विधवा और उसके बच्चे...

Today horoscope: आज का राशिफल 19 अक्टूबर 2025, रविवार

Today horoscope: 19 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है, जो कि 01:51 पी एम तक जारी रहेगी।...

Vedic Almanac: l वैदिक पंचांग l 19 अक्टूबर 2025, रविवार l

Vedic Almanac: दिनांक - 19 अक्टूबर 2025दिन - रविवारविक्रम संवत 2082शक संवत -1947अयन - दक्षिणायनऋतु - शरद ॠतुमास - कार्तिकपक्ष - कृष्णतिथि - त्रयोदशी...

Mukesh Sahni resigns: दरभंगा सीट पर विवाद: VIP के उपाध्यक्ष टिकट नहीं मिलने पर दिया इस्तीफा, मुकेश सहनी पर...

Mukesh Sahni resigns: दरभंगा, एजेंसियां। वीआईपी (वीआईपी) पार्टी में टिकट विवाद ने बड़ा तनाव पैदा कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पुर्वे ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories