मुंबई,एजेंसियां। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इसी बीच एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का टीजर आउट हुआ। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी।
साथ ही एक नोट लिखा, आखिरकार यह प्रोजेक्ट आप लोगों से मिलने के लिए तैयार है। मुझे पता है कि हमने आपको बहुत लंबे समय तक इंतजार करवाया है, लेकिन ‘द गर्लफ्रेंड’ का टीजर रिलीज हो गया है।
इस फिल्म में एक्ट्रेस एक कॉलेज जाने वाली लड़की की भूमिका में हैं। वहीं ये फिल्म साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन राहुल रवींद्रन ने किया है।
विजय देवराकोंडा ने दी आवाज
टीजर की सबसे खास बात यह है कि इसमें रश्मिका के रुमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवराकोंडा ने फिल्म में अपनी आवाज दी है। जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है। हालांकि देवराकोंडा की आवाज सिर्फ तेलुगु टीजर में ही है।
विजय देवरकोंडा ने द गर्लफ्रेंड का टीजर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे इस टीजर का हर एक सीन पसंद है। मैं इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। रश्मिका हम में से कई एक्टर्स के लिए लकी चार्म रही हैं, हमारी सबसे बड़ी सफलताओं का हिस्सा रही है।
फिल्म गीता गोविंदम से दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहें शुरू हुईं
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें सबसे पहले तब शुरू हुई, जब दोनों ने गीता गोविंदम (2018) में साथ काम किया। डियर कॉमरेड (2019) के लिए फिर से साथ आने के उनके फैसले ने उनकी डेटिंग की अटकलों को और हवा दे दी।
पिछले कुछ सालों में दोनों को अक्सर छुट्टियों पर एक साथ देखा गया है। इसके बावजूद रश्मिका और विजय ने हमेशा कहा है कि वे अच्छे दोस्त हैं और इस बात को मानने से इनकार किया कि वे रिलेशनशिप में हैं कि नहीं।
इसे भी पढ़ें
रश्मिका मंदाना ने विजय देवरगोंडा से अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी