रांची। कड़ी सुरक्षा के घेरे में भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में भाग लेने के लिए जेएससीए स्टेडियम पहुंच गये हैं।
यहां 23 से 27 फरवरी तक भारत एवं इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच होना है। बुधवार को भी खिलाडि़यों ने यहां प्रैक्टिस की थी।
खिलाड़ी कल से ही यहां पसीना बहा रहे हैं। बता दें कि इस टेस्ट मैच को रद्द कराने के लिए सिख फॉर जस्टिस ने धमकी दी है।
इस धमकी के बाद रांची पुलिस ने जेएससीए स्टेडियम एवं उसके आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
होटल से लेकर स्टेडियम तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। खिलाडि़यों को देखने आनेवाले दर्शकों को भी दूर रखने की कोशिश की जा रही है।
1500 सुरक्षा बल तैनात
करीब 1500 सुरक्षा बलों की तैनाती सिर्फ स्टेडियम एवं उसके आसपास के इलाकों में की गई है। वहीं खिलाड़ी जिस होटल में रुके हुए हैं, वहां की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
खिलाड़ियों को होटल से स्टेडियम तक लाने और ले जाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं। उनकी बस को एस्कॉर्ट कर पुलिस स्टेडियम तक ले जा रही है, फिर स्टेडियम से वापस होटल ला रही है।
बताते चलें कि सिख फॉर जस्टिस का गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब का रहने वाला है और वह वर्तमान में अमेरिका में रहता है।
उसने यू-ट्यूब पर वीडियो के जरिए इस मैच को रद्द कराने के लिए भारत में प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादियों से आह्वान किया है।
उसने यह भी आह्वान किया है कि झारखंड एवं पंजाब में बवंडर पैदा करो तथा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को मैच नहीं खेलने दो।
उसने इंग्लैंड टीम को वापस इंग्लैंड जाने के लिए धमकाया है। इस मामले में धुर्वा थाने के दारोगा मदन कुमार महतो के बयान पर धुर्वा थाने में 19 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इसे भी पढ़ें