चेन्नई, एजेंसियां। India vs Bangladesh 1st Test : भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रोहित की कप्तानी में मैच जीत कर टीम घरेलू सरजमीं पर अपने दबदबे को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरी है।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस जीतते तो हम भी पहले गेंदबाजी ही चुनते।
टीम इंडिया की नजरें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने पर भी टिकी होगी।
हालांकि गुरुवार से शुरू होने वाले इस मैच में भारत के जीतने पर खास रिकॉर्ड भी बनेगा। टीम इंडिया यदि बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करती है, तो 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब भारतीय टीम के मैचों की जीतने की संख्या हार से ज्यादा होगी।
भारत ने कुल 579 टेस्ट खेले हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 178-178 जीते और हारे हैं। 222 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। एक टेस्ट मैच टाइ रहा है।
ऐसे में बांग्लादेश को हराने के साथ ही भारतीय टीम की टेस्ट जीत 179 हो जायेगी, जो एक नया रिकॉर्ड होगा।
बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा भारत को
चेन्नई में बांग्लादेश पर जीत के लिए भारत के बल्लेबाजों को हालांकि स्पिन के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
बांग्लादेश की चुनौती भी मजबूत होगी, जो हाल में पाकिस्तान को दो टेस्ट की सीरीज में 2-0 से हरा कर यहां आया है।
पिछले दशक में घरेलू सरजमीं पर भारत की जीत-हार का रिकॉर्ड 40-4 रहा है, जो बेजोड़ है, लेकिन पिछले तीन साल में कुछ कमजोरियां उजागर हुई हैं, विशेषकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के मामले में. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा स्पिन को ध्वस्त करने में सफल रहे हैं, विशेषकर 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी दिये जाने के बाद से।
बांग्लादेश के पास बाएं हाथ के शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम व ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज के रूप में कहीं बेहतर स्पिनर मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें
भारत-बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन बारिश के आसार, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा मुकाबला