Asia Cup 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। टीम इंडिया को एशिया कप 2025 में एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि अब भारतीय टीम की जर्सी पर Dream11 का नाम नहीं होगा। भारतीय सरकार द्वारा हाल ही में पारित ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के बाद ड्रीम11 ने भारतीय टीम के स्पॉन्सरशिप से अपना नाम वापस ले लिया है।
बीसीसीआई-ड्रीम11 का 358 करोड़ का करार खत्म
बीसीसीआई ने ड्रीम11 के साथ 358 करोड़ रुपये का करार 2023 से लेकर 2026 तक किया था। लेकिन, इस नए बिल के पारित होने के बाद यह समझा जा रहा था कि ड्रीम11 और बीसीसीआई के बीच का करार समाप्त हो जाएगा, और अब वही हुआ है। ड्रीम11 ने बीसीसीआई को सूचित किया कि वह अब टीम इंडिया का स्पॉन्सर नहीं करेगा, जिसके बाद टीम इंडिया को एशिया कप 2025 में टाइटल स्पॉन्सर के बिना ही खेलना होगा।
बीसीसीआई सेक्रेटरी का बड़ा बयान
इस पर बीसीसीआई सेक्रेटरी देवाजीत सैकिया ने ANI को बताया कि ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल 2025 के पारित होने के बाद बीसीसीआई और ड्रीम11 के संबंध खत्म हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई भविष्य में ऐसी कंपनियों के साथ कोई भी करार नहीं करेगा, जो ऑनलाइन गेमिंग के प्रमोशन से जुड़ी हों।
ड्रीम11 का बयान
ड्रीम11 के अधिकारियों ने कहा कि वे हमेशा से कानून का पालन करने वाली कंपनी रहे हैं और भविष्य में भी ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और विनियमन विधेयक 2025 का पूरी तरह से पालन करेंगे।
इसे भी पढ़ें